Contract Employees Regularization: नियमित होंगे सभी संविदा कर्मचारी! निगम में पारित हुआ प्रस्ताव, लंबे समय के संघर्ष के बाद अब मिला तोहफा

नियमित होंगे सभी संविदा कर्मचारी! निगम में पारित हुआ प्रस्ताव, Contract Employees Regularization Latest News

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 12:24 AM IST

Contract Employees Regularization. Image: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • एमसीडी ने 2010–2015 के सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का निर्णय।
  • 5,100 टन क्षमता वाले 4 नए कचरा प्रसंस्करण संयंत्र मंजूर।
  • AAP ने वायु गुणवत्ता को लेकर सदन में विरोध किया।

नई दिल्लीः Contract Employees Regularization: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव पारित किया और प्रतिदिन 5,100 मीट्रिक टन की कुल क्षमता वाले चार नए ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्रों की स्थापना को मंजूरी दी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की आम सभा की बैठक बृहस्पतिवार को हुई, जिसकी शुरुआत लाल किले के पास हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

इसके तुरंत बाद विपक्ष के नेता अंकुश नारंग और आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य पार्षदों ने मास्क पहनकर और ‘अबकी बार 400 पार’ लिखी तख्तियां लेकर शहर की खराब वायु गुणवत्ता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध कुछ समय तक जारी रहा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही अगले सत्र के लिए स्थगित कर दी गई। बाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम सभा की बैठक के दौरान निगम ने एक अप्रैल, 2010 से 31 मार्च, 2015 के बीच अनुकंपा के आधार पर नियुक्त सभी दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव पारित किया।

एमसीडी अपने सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध

सिंह ने कहा, ‘एमसीडी अपने सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी उन्हें नियमित करने के लिए कदम उठाती रहेगी।’ एक अन्य निर्णय में निगम ने 361.42 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 5,100 मीट्रिक टन प्रतिदिन की संयुक्त क्षमता वाले चार नए ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्रों की स्थापना को भी मंजूरी दी। महापौर के अनुसार, इन संयंत्रों के छह महीने के भीतर चालू हो जाने की उम्मीद है, जिसके बाद ‘लैंडफिल साइट’ पर कोई नया कचरा नहीं डाला जाएगा। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षदों ने कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की। सिंह ने कहा, ‘आप पार्षद जन कल्याण के मुद्दों पर सार्थक बहस नहीं करना चाहते और सदन की कार्यवाही के दौरान बार-बार अव्यवस्था फैलाते हैं।’ व्यवधानों के बावजूद बैठक लगभग एक घंटे तक जारी रही और प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए। महापौर ने बताया कि बैठक में नागरिक सुविधाओं, स्वच्छता, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से संबंधित वार्ड स्तर के मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। सिंह ने कहा, ‘एमसीडी दिल्ली के नागरिकों को बेहतर और अधिक सुलभ बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’

इन्हे भी पढ़ें:

एमसीडी ने किन कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला किया है?

1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2015 के बीच अनुकंपा आधार पर नियुक्त दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

नए कचरा प्रसंस्करण संयंत्रों की क्षमता कितनी होगी?

चारों संयंत्र मिलकर प्रतिदिन 5,100 मीट्रिक टन कचरा प्रसंस्करण की क्षमता रखेंगे।

इन संयंत्रों के शुरू होने की समयसीमा क्या है?

एमसीडी के अनुसार, ये संयंत्र छह महीने के भीतर चालू हो सकते हैं।