पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, इन्हे कहा ‘शूद्र और नीच’, मुलायम सिंह के पद्म सम्मान को बताया अपमान

Controversial statement of former minister Swami Prasad Maurya: बता दें कि रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी के मामले में समाजवादी पार्टी के एमएलसी पर मामला दर्ज हो चुका है। लगातार हंगामा बढ़ने और सपा में ही उनकी टिप्पणी पर दो अलग अलग राय होने के बाद भी वे अपने बयान को सही साबित कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, इन्हे कहा ‘शूद्र और नीच’, मुलायम सिंह के पद्म सम्मान को बताया अपमान

Swami Prasad Maurya on Ramcharit Manas Row

Modified Date: January 26, 2023 / 04:21 pm IST
Published Date: January 26, 2023 4:19 pm IST

Swami Prasad Maurya on Ramcharit Manas Row

लखनऊ। सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर से एक विवादित बयान दे डाला है। रामचरितमानस को बैन किए जाने की मांग के बाद अब उन्हेांने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दिमागी दिवालिया और मंदबुद्धि करार दिया है। इसके साथ ही पुजारियों और महंतों पर भी मौर्य ने हमला बोला है। वहीं, समाजवादी पार्टी नेता ने पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पद्मविभूषण दिए जाने को लेकर भी मौर्य ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है।

बता दें कि रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी के मामले में समाजवादी पार्टी के एमएलसी पर मामला दर्ज हो चुका है। लगातार हंगामा बढ़ने और सपा में ही उनकी टिप्पणी पर दो अलग अलग राय होने के बाद भी वे अपने बयान को सही साबित कर रहे हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य के अनुसार उन्हेांने कोई आपत्तिजनक बात नहीं की है और अपनी बात पर आज भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि संत, महंतों, धर्माचार्यों को अगर गाली अच्छी नहीं लगती हैं, तो हमको गाली कैसे अच्छी लगेगी? अखिलेश यादव के खुद से नाराज नहीं होने की बात भी वे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश मुझसे नाराज होते तो कुछ कहते।

 ⁠

यह रहा मौर्य का ताजा हमला

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अभी तक शूद्र वर्ण व्यवस्था का एक अंग था। अब हनुमान धाम के शास्त्री के अनुसार संतुलन खोने वाला शूद्र होता है। मतलब यह मान लें कि मेरे बयान पर जिन संतों, महंतों,धर्माचार्यों व जाति विशेष ने पागलों की तरह संतुलन खोकर अनाप-शनाप कहा है, वह सभी शूद्र और नीच हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के अब इसी बयान पर बहस शुरू हो गई है। इससे पहले मौर्य ने कहा था कि जाति विशेष के लोग ही हमारा विरोध कर रहे हैं।

Controversial statement of former minister Swami Prasad Maurya

स्वामी मौर्य ने कहा कि पंडे, पुजारियों को इस बात का डर सता रहा है कि मेरे कहने से दलित- पिछड़े एक हो गए तो लोग मंदिर आना बंद कर देंगे। इससे चढ़ावा और पेट पूजा बंद हो जाएगी। उनका धंधा ठप हो जाएगा। रामचरितमानस को बकवास बताते हुए वे कहते हैं कि यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा था।

मुलायक सिंह के सम्मान को बताया अपमान

वहीं मौर्य ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्मविभूषण सम्मान दिए जाने पर करारा हमला बोला है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्मविभूषण सम्मान देकर उनके योगदान का उपहास उड़ाया है। मौर्य ने आरोप लगाया कि नेताजी का व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र के लिए किए गए कार्यों को नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि नेताजी का सम्मान करना ही था तो भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए था।

read more:  छत्तीसगढ़: कलाकार डोमार सिंह कुंवर ने रोशन किया प्रदेश का नाम, पद्मश्री सम्मान के रूप में मिली उप​लब्धि

read more:  बजट से राज्यों के प्रति केंद्र का राजकोषीय दृष्टिकोण सही होने की उम्मीद: केरल के वित्त मंत्री


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com