कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, इन दो राज्यों ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में मिले 2745 नए केस |

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, इन दो राज्यों ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में मिले 2745 नए केस

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : June 1, 2022/12:32 pm IST

Corona again caught pace: नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है, पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 2745 नए केस मिले हैंं। जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है। ये आंकड़े पिछले दिन के मुकाबले 407 ज्यादा है, इससे पहले मंगलवार को 2338 केस आए थे, अब एक्टिव केस की संख्या 18 हज़ार के पार पहुंच गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.6 फीसदी पर पहुंच गई है। कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा चिंता महाराष्ट्र और दिल्ली ने बढ़ा दी है, यहां तेज़ी से संख्या बढ़ रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: चलती ट्रेन में गैंगरेप : लड़की के पास नहीं था टिकट, AC कोच में चला हैवानियत का खेल, Video भी बनाया

देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18,386 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है, साप्ताहिक संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत है।

Corona again caught pace: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 711 नए मामले दर्ज किए गए और एक मरीज ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, गुजरात में कोविड-19 के 45 मामले सामने आए और किसी मरीज की मौत नहीं हुई। तमिलनाडु में कोविड-19 के 98 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें अमेरिका और केरल से लौटे दो लोग शामिल हैं।

read more: कांग्रेस नेता बृजेश कलप्पा ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘उत्साह में कमी’ महसूस कर रहा हूं

दिल्ली ने बढ़ाई टेंशन

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 373 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई, वहीं, संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 19,06,896 और मृतक संख्या 26,210 है। पिछले दिन 17,371 नमूनों की जांच की गई, दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 212 मामले आए थे और संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वहीं, रविवार को 357 मामले आए थे।

महाराष्ट्र का हाल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 51 नए मामले आने से कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,09,992 हो गई है। नए मामले सोमवार को सामने आए, संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 11,895 बनी हुई है और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,63,612 है और मृतक संख्या 3,407 है।