Corona Cases in India Today 24 Hours: यहां रोजना 100 से अधिक नए कोरोना मरीज पहुंच रहे अस्पताल, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हुईं संक्रमित, महाराष्ट्र में दो की मौत!

Corona Cases in India Today 24 Hours: यहां रोजना 100 से अधिक नए कोरोना मरीज पहुंच रहे अस्पताल, महाराष्ट्र में दो की मौत! जानिए भारत में क्या है स्थितिं

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 01:40 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 01:40 PM IST

Covid-19 In Chhattisgarh / Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • भारत में फिलहाल कोविड-19 के 257 एक्टिव केस हैं
  • महाराष्ट्र में दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई
  • हांगकांग और सिंगापुर जैसे एशियाई देशों में कोविड मामलों में तेजी से वृद्धि

मुंबई: Corona Cases in India Today 24 Hours दुनिया के कई देशों में एक बार फिर भयंकर तबाही मचाने वाला वायरस कोरोना दस्तक दे रहा है। चीन, सिंगापुर, हांगकांग और थाईलैंड सहित एशिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, भारत में भी नए मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि भारत में 12 मई से अब तक 164 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, दो मरीजों की मौत का भी दाववा किया गया है। फिलहाल भारत में 257 एक्टिव मरीज है। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना की जद में आ गईं है।

Read More: Kawardha News: आंधी-तूफान ने मचाई भारी तबाही! बीच सड़क पर गिरा पेड़, घंटों तक जाम में फंसे लोग, प्रशासन नदारद

Corona Cases in India Today 24 Hours मिली जानकारी के अनुसार 12 मई से अब तक 257 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसमें केरल में 69, महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 मरीज शामिल है। आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि पिछले एक सप्ताह में महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं, महाराष्ट्र में दो मारीजों की मौत की भी जानकारी सामने आई है। हालांकि हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार COVID-19 से इनकी मौत नहीं हुई हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मरीज COVID-19 पॉजिटिव पाए गए। डॉक्टरों की तरफ से मौत का कारण कैंसर-किडनी की बीमारी बताई गई।

भारत में स्वास्थ्य अधिकारी सिंगापुर और हांगकांग में कोविड मामलों में वृद्धि की खबरों पर नजर रख रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को दावा किया कि देश में कोरोना वायरस संबंधी मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में सोमवार को नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC), इमरजेंसी मेडिकल रिलीफ (EMR) डिवीजन, आपदा मैनेजमेंट सेल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और सेंटर गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स के विशेषज्ञों के साथ एक समीक्षा बैठक हुई।

Read More: Jhiram Ghati Naxalite Attack: झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं को कांग्रेस करेगी याद.. हर जिले में मनाया जाएगा ‘शहादत दिवस’.. जायेंगे बस्तर

इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “बैठक में निष्कर्ष निकला कि भारत में वर्तमान कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है। 19 मई तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की मौजूदा संख्या 257 है, जो देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत कम है।” सूत्रों ने कहा, “इनमें से लगभग सभी मामले मामूली हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है।” अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों और सांस से संबंधित संक्रमण के गंभीर मामलों की निगरानी करने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति की बारीकी से निगरानी करने में सतर्क एवं सक्रिय है। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उचित उपाय किए जाएं।

हांगकांग और सिंगापुर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने एशिया में फिर से फैल रही कोविड-19 लहर के कारण मामलों में उछाल की चेतावनी दी है। सिंगापुर अलर्ट पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह हाल ही में हुई वृद्धि पर नजर रख रहा है। उसने कहा, “इस बात का कोई संकेत नहीं है कि स्थानीय स्तर पर प्रसारित होने वाले वेरिएंट पहले प्रसारित होने वाले वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक हैं या अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनते हैं।” 27 अप्रैल से 3 मई, 2025 के सप्ताह में कोविड-19 मामलों की अनुमानित संख्या बढ़कर 14,200 हो गई, जबकि पिछले सप्ताह यह संख्या 11,100 थी। इसी अवधि में कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की औसत दैनिक संख्या 102 से बढ़कर 133 हो गई।

Read More: War 2 Teaser Out: War 2 का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, एक्शन सीन्स देख फैंस भी हुए हैरान 

भारत में फिलहाल कितने कोविड-19 के मामले एक्टिव हैं?

भारत में 19 मई 2025 तक कुल 257 एक्टिव कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं।

क्या भारत में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं?

जी हां, पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, खासकर महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में।

क्या भारत सरकार कोविड-19 की नई लहर के लिए तैयार है?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वह कोविड-19 के मामलों पर सतर्क नजर बनाए हुए है और अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं।

महाराष्ट्र में हुई दो मौतों का कोविड-19 से क्या संबंध है?

दोनों मरीज कोविड-19 पॉजिटिव थे लेकिन उनकी मौत का कारण कैंसर और किडनी फेलियर बताया गया है, न कि कोरोना संक्रमण।

हांगकांग और सिंगापुर में कोविड-19 के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?

विशेषज्ञों के अनुसार, एशिया में कोविड-19 के मामले फिर बढ़ रहे हैं लेकिन नए वेरिएंट्स ज्यादा संक्रामक या घातक नहीं माने जा रहे।