देशभर में 14 दिनों में बढ़ें कोरोना के केस, एक्शन मोड में नजर आए पीएम मोदी, लोगों से की मास्क लगाने की अपील

Corona cases increase in india : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मौजूदा हालात तथा तैयारियों की समीक्षा

देशभर में 14 दिनों में बढ़ें कोरोना के केस, एक्शन मोड में नजर आए पीएम मोदी, लोगों से की मास्क लगाने की अपील

Corona cases increase in india

Modified Date: March 22, 2023 / 10:19 pm IST
Published Date: March 22, 2023 10:19 pm IST

नई दिल्ली : Corona cases increase in india : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मौजूदा हालात तथा तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच गई है। पीएम मोदी ने लोगों से कहा है कि कोरोना अभी गया नहीं है। उन्होंने मास्क लगाने की अपील की है। पीएम को स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने बताया कि रोजाना नए केस का औसत 888 है। पीएम ने नए स्ट्रेन की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा है।

सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से पांच लोगों की मौत होने के साथ मृतक संख्या 5,30,813 हो गी है। केरल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक मौत दर्ज की गई जबकि केरल में पूर्व में हुई मौत कोविड-19 से होने की पुष्टि होने पर संबंधित आंकड़ों में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें : BCCI ने IPL 2023 के निकाले नए नियम, टॉस के बीच कप्तान कर सकता है ये बड़ा बदलाव 

 ⁠

कोरोना से ठीक हुए लोगों को आ रही ये दिक्कत

Corona cases increase in india :  कोविड-19 की राष्ट्रीय नैदानिक रजिस्ट्री के प्रतिभागियों ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के 30-60 दिनों के बाद डिस्पेनिया या सांस लेने में तकलीफ (18.6 प्रतिशत), थकान (10.5 प्रतिशत) और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं (9.3 प्रतिशत) की शिकायत की है। सरकार ने संसद को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 रजिस्ट्री के हिस्से के रूप में बड़ी जटिलताओं और कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध के अध्ययन की संभावना का पता लगाने के लिए पोस्ट-कोविड सीक्वल पर अध्ययन को मंजूरी दे दी है।

आईसीएमआर के अनुसार, कोविड-19 की राष्ट्रीय नैदानिक रजिस्ट्री के प्रतिभागियों में से, जिनका एक वर्ष तक पालन किया गया था, यह पाया गया कि 8,042 प्रतिभागियों में से क्रमशः 18.6 प्रतिशत, 10.5 प्रतिशत और 9.3 प्रतिशत के बीच डिस्पेनिया, थकान और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे सामने आए थे।

यह भी पढ़ें : कई सालों तक देवर के साथ इश्क लड़ा रही थी भाभी, हुआ कुछ ऐसा कि सबके सामने खोल दिए अंदरुनी राज, चकराया पुलिस का भी माथा 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी किए दिशानिर्देश

Corona cases increase in india :  पवार ने कहा कि एक साल के फॉलो-अप पर, 2,192 प्रतिभागियों में इसे घटाकर क्रमशः 11.9 प्रतिशत, 6.6 प्रतिशत और 9 प्रतिशत कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त संस्थान ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई) ने डेटा के अपने प्रारंभिक विश्लेषण में खुलासा किया है कि लगभग दो प्रतिशत प्रतिभागियों ने उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसे नए लक्षणों के विकास की सूचना दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोस्ट-कोविड सीक्वल के प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं। दिशानिर्देश सामान्य प्रस्तुत संकेतों और लक्षणों, सिस्टम-वार जटिलताओं, आवश्यक जांच, अन्य अंतर निदान और नैदानिक उपचार पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के प्रबंधन सहित कोविड-19 नैदानिक प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर राज्य और जिला स्तर पर सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में लगे स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए वेबिनार की एक श्रृंखला आयोजित की है।

यह भी पढ़ें : सिंगर सोनू निगम के पिता के घर से 72 लाख रुपए की चोरी, इस शख्स के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला 

Corona cases increase in india :  ये वेबिनार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली और अन्य राज्य स्तरीय उत्कृष्टता केंद्रों के सहयोग से और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किए गए हैं। आईसीएमआर ने कोविड-19 के नैदानिक उपचार और परिणामों को पकड़ने के लिए देश भर में एक कोविड क्लिनिकल रजिस्ट्री स्थापित की है. यह जानकारी केवल अस्पताल में भर्ती मरीजों तक ही सीमित है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.