Corona Update : इस राज्य में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित

Corona Update : Corona cases increasing rapidly in this state, इस राज्य में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 01:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

Corona Update : जयपुर। देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक बार फिर कोरोना देश-दुनिया में तबाही मचने लगा है। राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा समेत कई राज्यों में रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़त देखि जा रही है। ऐसे में कई राज्यों में कोरोना से बचाव के लिए अभियान भी चलाए जा रह हैं। इसके अलावा राजस्थान में एक दिन में 180 नए मामले सामने आने से हड़कपं मच गया है। >>*IBC24 News Channel केWhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां Click करें*<< 〉

180 नए मामले, एक की मौत

Corona Update : स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 180 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, मंगलवार को अजमेर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 9574 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 180 नये मामले आए हैं। राजस्थान में फिलहाल कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1379 है। राज्य में मिले 180 नये संक्रमित मरीजों में जोधपुर में 52, जयपुर में 34, अलवर में 15, बीकानेर में 14, उदयपुर में 12, चित्तौड़गढ़ में 11 और नागौर में आठ मरीज शामिल हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें