कोरोना संक्रमित मरीज भी डाल पाएंगे वोट, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन बातों का किया जिक्र
कोरोना संक्रमित मरीज भी डाल पाएंगे वोट, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन बातों का किया जिक्र
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। राज्य के 243 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदाता होगा। वहीं अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा। 10 नवंबर को मतगणना होगी।
Read More News: मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश लगा प्रतिबंध, जिला कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम जानकारी दी है। बताया कि कोरोना काल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमित मरीज भी वोट कर पाएंगे। इसके साथ ही चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर अहम निर्देशों को उल्लेख किया। इनमें नामांकन में दो से ज्यादा वाहनों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। चुनाव प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक होगा।
Read More News: बालासुब्रमण्यम का निधन, कोरोना संक्रमित होनेे के बाद हो रहा था इलाज
बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। राज्य में कुल वोटर सात करोड़ 18 लाख हैं। जिसमें महिला वोटर तीन करोड़ 39 लाख हैं। वहीं इस बार एक बूथ पर एक हजार मतदाता ही वोट डाल सकेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना संकट की वजह से दुनिया के 70 देशों में चुनावों को टाल दिया गया। बिहार में कोरोना काल में सबसे बड़ा चुनाव।
Read More News: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा, तीन चरणों में होगा मतदान, 10 नवंबर को होगी मतगणना.. देखिए पूरी जानकारी

Facebook



