खत्म नहीं हुआ है कोरोना! महामारी को लेकर वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा, कही ये बात…

Corona is not over! : कोरोना महामारी ने जमकर तबाही मचाई थी। लाखों की संख्या में लोगों की जान लेने वाली इस बिमारी से पूरी दुनिया

खत्म नहीं हुआ है कोरोना! महामारी को लेकर वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा, कही ये बात…

Omicron XBB.1.5

Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: September 24, 2022 7:25 am IST

नई दिल्ली : Corona is not over! : कोरोना महामारी ने जमकर तबाही मचाई थी। लाखों की संख्या में लोगों की जान लेने वाली इस बिमारी से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल था। एक पल को तो ऐसा लगने लगा था की क्या इस बिमारी का कोई इलाज निकल पाएगा या नहीं? कोरोना की दो लहरों के बाद अब भी यह सवाल बना हुआ है कि क्या कोरोना खत्महो गया है, या फिर कोरोना आगे और तबाही मचाएगा।

यह भी पढ़े : फटी रह गई परिजनों की आंखे, जब सूने मकान में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला 

कोरोना ने दो साल तक मचाया था कहर

Corona is not over! : दुनियाभर में दो साल से ज्यादा समय तक कोविड-19 द्वारा जिंदगी के हर पहलू पर अपना असर छोड़ा गया। लेकिन अब वैज्ञानिकों का कहना है कि महामारी भले ही समाप्त हो गई है, लेकिन कोविड हमारे बीच मौजूद रहेगा। भारत और दुनियाभर में संक्रमण के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। बीमारी के इस वर्तमान स्वरूप में संक्रमण के मामले न तो तेजी से बढ़ रहे हैं और न ही एकदम से घट रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े : डेढ़ साल तक IT अधिकारी की लाश के साथ सोता रहा परिवार, खुलासा होने पर सन्न रह गए अधिकारी

नई परिस्थिति के लिए हमे रहना होगा तैयार

Corona is not over! : अशोक विश्वविद्यालय में भौतिकी और जीव विज्ञान विभाग में प्रोफेसर गौतम मेनन ने कहा, ‘इन मामलों का बेहद छोटा हिस्सा भी मौत को दावत दे सकता है। यह एक नई परिस्थिति होगी जिसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए।’ महामारी की शुरुआत से ही संक्रमण के मामलों का अध्ययन कर रहे मेनन ने कहा,’दुनिया हमेशा स्थायी रूप से बेहद सतर्क रहने की स्थिति में नहीं चल सकती।’

यह भी पढ़े : सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं निलंबित, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया फैसला 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा – कोरोना का अंत नजदीक

Corona is not over! : कोविड-19 को अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित किए जाने के दो साल से ज्यादा समय बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन अब यह कहने की स्थिति में है कि कोविड-19 महामारी का अंत नजदीक है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस आधानोम घेबरेसस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर कहा, ‘हमने ढाई साल एक लंबी अंधेरी सुरंग में बिताये हैं और हम अब उस सुरंग के अंत में प्रकाश की महज एक किरण देखने में कामयाब हुए हैं।’

यह भी पढ़े : कोचिंग सेंटर चलाने के लिए करना होगा ये काम, नहीं तो….

सावधानी नहीं बरती तो भुगतना पड़ सकता है अंजाम

Corona is not over! : उन्होंने कहा, ‘लेकिन अभी बहुत दूर जाना है और सुरंग अब भी अंधेरी है। यदि हमने सावधानी नहीं बरती तो आगे बहुत से अवरोध हैं जिनसे टकरा कर हम गलती कर सकते हैं।’ टेडरोस ने गत सप्ताह प्रेस वार्ता में कहा था कि महामारी के अंत को लेकर दुनिया अब बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा, ‘हम अभी वहां पहुंचे नहीं हैं लेकिन अंत नजदीक दिख रहा है।’ मेनन ने कहा, ‘यह निश्चित ही एक संकेत है कि महामारी के एक बड़े दौर का अंत हो रहा है लेकिन हमें इस पर भी ध्यान देना होगा कि इस ‘अंत’ की व्याख्या हम कैसे करते हैं।’

यह भी पढ़े : पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की किसानों को मुआवजा देने की मांग, कहा – परेशान है अन्नदाता 

टीकाकरण से कम हुआ कोरोना का खतरा

Corona is not over! : महामारी विशेषज्ञ रमनन लक्ष्मीनारायण ने इससे सहमति जताते हुए कहा कि जब तक लोग टीका लगवा रहे हैं कोविड का खतरा कम है, इसलिए उन्हें महामारी को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए। वाशिंगटन में सेंटर फॉर डिजीज डायमानिक्स, इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी (सीडीडीईपी) के निदेशक लक्ष्मीनारायण ने कहा, ‘टीकाकरण और जनसंख्या के बड़े हिस्से के प्रभावित होने के कारण अस्पताल पहुंचने और मौत का खतरा कम हुआ है।’

यह भी पढ़े : महिला अधिकारी को अश्लील मैसेज भेजता था CGST निरीक्षक, व्हाट्सऐप चैट सामने आने पर हुआ खुलासा

Corona is not over! : डब्ल्यूएचओ के कोरोना वायरस आंकड़ों के अनुसार, 22 सितंबर को दुनियाभर में महामारी से 1,395 मरीजों की मौत हुई जो मार्च 2020 से अब तक हुई दैनिक मौतों की सबसे कम संख्या थी/ उसी दिन संक्रमण के 4,28,321 नए मामले सामने आए थे जो अक्टूबर 2020 के बाद सामने आए मामलों में सबसे कम थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.