अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना, 11 दिनों में दोगुना हुए मामले, आज मिले इतने नए मरीज

अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना, 11 दिनों में दोगुना हुए मामले, Corona Latest Update today: Cases doubled in India in 11 days

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 10:13 AM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 12:36 PM IST

नयी दिल्ली : Corona Latest Update today भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 444 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,809 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,782 हो गई।

Read More : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, तेदेपा के प्रमुख ने फिल्म ‘आरआरआर’ की टीम को ऑस्कर के लिए दी बधाई

Corona Latest Update today आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,46,90,936 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में अभी 3,809 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,56,345 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

Read More : सतना में 6 से ज्यादा बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला। पूरी घटना की वीडियो CCTV में कैद। देखिए..

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।