इन देशों में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब भारत सरकार भी हुआ सतर्क, राज्यों को दिए ये निर्देश

इन देशों में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, भारत सरकार की बढ़ी टेंशनः Corona Return in India : Health Ministry Writes Letter to All State..

इन देशों में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब भारत सरकार भी हुआ सतर्क, राज्यों को दिए ये निर्देश

Omicron XBB.1.5

Modified Date: December 20, 2022 / 10:19 pm IST
Published Date: December 20, 2022 9:54 pm IST

Corona Return in India भारत में भले ही कोरोना के मामलों में कमी आई है, लेकिन दुनिया के कई ऐसे देश है जहां कोरोना का कहर जारी है। चीन और अमेरिका में हर बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे है। ऐसे में अब भारत सरकार भी इस वायरस को लेकर सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इस बारे में खास निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सभी राज्यों से कोरोना संक्रमितों के जांच की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के लिए कहा है। साथ ही वायरस के वैरिएंट्स पर भी निगाह रखने के लिए कहा गया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि अगर वायरस अपना स्वरूप बदले तो उस हिसाब से तुरंत फैसले लिए जा सकें।

Read More : राज्यपाल अनुसुईया उइके दिल्ली दौरे पर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से ​की ​मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा 

Corona Return in India इसी वजह से स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखी गई है। उस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना के नए वैरिएंट्स की समय रहते पहचान करनी है, इसके लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जरूरी है। राज्यों को भी निर्देश दिया गया है कि वे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजें। वैसे एक तरफ भारत सरकार सभी राज्यों को सावधान रहने के लिए कह रही है, वहीं दूसरी तरफ पैनिक ना करने की भी नसीहत दे रही है।

 ⁠

Read More : शख्स ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, नाबालिग छात्रा ने उठाए खौफनाक कदम, देखें वीडियो 

गौरतलब है कि चीन में कोरोना से हाल बेहाल है। जानकारी के मुताबिक कोविड प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बाद से यहां पर संक्रमण दर बहुत तेजी से बढ़ी है। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। आलम यह है कि मुर्दाघरों में जगह कम पड़ जा रही है। वहीं, अस्पतालों और दवा की दुकानों पर भी हालात बेहद बदतर हैं। वहीं, अमेरिका ने भी अपने यहां कोरोना के मामलों में इजाफे को लेकर चेतावनी जारी की है। इसको लेकर पूरी दुनिया में चिंता की लहर है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।