तेलंगाना: विधान परिषद चुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी

तेलंगाना: विधान परिषद चुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी

तेलंगाना: विधान परिषद चुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी
Modified Date: March 3, 2025 / 04:04 pm IST
Published Date: March 3, 2025 4:04 pm IST

हैदराबाद, तीन मार्च (भाषा) तेलंगाना विधान परिषद चुनाव के तहत तीन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पड़े वोटों की गिनती सोमवार को जारी रही।

ये तीन सीट ‘मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक’ और ‘शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र’ और ‘वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र’ हैं।

मतपत्रों का उपयोग करके वरीयता मतदान के माध्यम से 27 फरवरी को चुनाव कराया गया था।

 ⁠

करीमनगर और नलगोंडा में मतगणना प्रक्रिया समय लेने वाली प्रक्रिया है क्योंकि इसमें वैध और अवैध मतों को अलग करना और उसके बाद वरीयता के आधार पर मतों की गणना करना शामिल है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम लगभग दो दिनों में घोषित होने की उम्मीद है, जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम लगभग तीन दिनों में घोषित किए जाएंगे।

भाषा संतोष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में