मतगणना: पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों के परिणाम आज, IBC24 पर देखिए महाकवरेज

मतगणना: पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों के परिणाम आज, IBC24 पर देखिए महाकवरेज

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 01:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देश के पांच राज्यों में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगा। अब हर किसी की नज़र नतीजों पर टिकी हैं। पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल किसकी किस्मत चमकती है और कौन सत्ता पर काबिज होता है। अब बस कुछ घंटों के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। पूरे देश की नजर आज इन पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर टिकी हुई है।

Read More News: बस्तर में लॉकडाउन बढ़ने के मिल रहे संकेत, ट्रैक्टरों के लिए डीजल नहीं मिलने से चिंतित हैं किसान

बता दें कि पांच राज्यों की कुल 822 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए हैं। कोरोना के दौर में सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया गया। जानकारी के मुताबिक पांचों राज्यों के कुल 2,364 केंद्रों में काउंटिंग होगी। जिसमें बंगाल में 1113, केरल में 633, असम में 331, तमिलनाडु में 256 और पुडुचेरी में 31 केंद्र बनाए गए हैं।

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F2671136989843393%2F&show_text=false&width=560″ width=”560″ height=”314″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>

Read More News: अब ये शख्स कभी नहीं काटेगा पेड़! 2 सागौन काटने पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना

वहीं वो​टों की गिनती के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। जैसा कि कोई भी उम्मीदवार या उसका एजेंट बिना कोरोना निगेटिव काउंटिंग रूम में प्रवेश नहीं कर सकता है। वहीं किसी प्रकार की घटना को रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

Read More News: कोरोना से मौत के बाद परिवार वालों ने किया किनारा, गहनों को सुरक्षित रख अन्य सामानों को नष्ट करेगा AIIMS प्रबंधन