Couple pleads for protection with PM Modi

प्रेमी जोड़े ने पीएम मोदी से लगाई सुरक्षा की गुहार, शादी के बाद परिजन दे रहे है जान से मारने की धमकी

प्रेमी जोड़े ने पीएम मोदी से लगाई सुरक्षा की गुहार, शादी के बाद परिजन दे रहे है जान से मारने की धमकी : Couple pleads for protection with PM Modi

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : February 3, 2022/5:20 pm IST

धौलपुर: Couple pleads for protection with PM Modi  राजस्थान के धौलपुर जिले के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े को परिजनों की तरफ से दोनों को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे परेशान होकर प्रेमी जोड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है। इससे पहले प्रेमी जोड़े ने उच्च न्यायालय में जान माल की सुरक्षा के लिए याचिका भी दायर की थी। आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी राजस्थान पुलिस दोनों को सुरक्षा नहीं दे रही है।

Read more :  गांधी विचार संगोष्ठी में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले- महात्मा गांधी मेरे लिए व्यक्ति नहीं तपस्वी थे..सच्चाई के रास्ते से भटके नहीं’ 

Couple pleads for protection with PM Modi  मिली जानकारी के अनुसार 19 साल की लड़की यूपी के फतेहाबाद तहसील के अंडोआ गांव की रहने वाली है। पीड़िता का कहना है कि उसके माता-पिता 45 साल के शख्स के साथ उसकी शादी जबरन कराना चाहते थे। जिसकी वजह से उसे प्रेमी के साथ धौलपुर भागकर आना पड़ा। फिर दोनों ने गुजरात के सूरत शहर में जाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी की। लकड़ी के परिजनों ने फतेहाबाद थाना में उसके पति के भारत सिंह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया है।

Read more :  शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 770 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 220 अंक नीचे, जानिए आज क्या रहे दिग्गज शेयरों का हाल  

लड़की के माता-पिता और भाई द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इन सब से परेशान होकर प्रेमी युगल ने राजस्थान हाईकोर्ट याचिका का दायर कर जानमाल के बचाव की गुहार लगाई थी। दायर पिटिशन पर राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर पुलिस डीजीपी एवं एसपी धौलपुर एवं संबंधित थाना प्रभारी को सुरक्षा देने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। पीड़ितों का आरोप है कि दोनों को अब तक किसी तरह की सुरक्षा नहीं मिली है इसलिए उन्होंने पीएम मोदी से मदद मांगी है।

 
Flowers