Land for Job Case: लालू यादव परिवार को मिली बड़ी राहत, आज नहीं 4 दिसंबर को तय होंगे आरोप, जानें किस मामले में कोर्ट ने टाला अपना फैसला
Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपना फैसला टाल दिया है।
Land for Job Case| Image Source : File Photo
- लालू यादव और उनके परिवार को एक बड़ी राहत मिली है।
- ड फॉर जॉब से जुड़े मामले में कोर्ट ने अपना फैसला टाल दिया है।
- इस मामले में अब 04 दिसंबर को सुनवाई होगी।
Land for Job Case: नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होने वाला है। दूसरे चरण के मतदान से पहले लालू यादव और उनके परिवार को एक बड़ी राहत मिली है। दरअसल, लैंड फॉर जॉब से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपना फैसला टाल दिया है। इस मामले में पहले सुनवाई हुई थी और आज लालू यादव और उनके परिवार पर आरोप तय होने थे। हालांकि कोर्ट ने ये फैसला 4 दिसंबर तक के लिए टाल दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, CBI ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, हेमा यादव, तेज प्रताप यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए थे। इस मामले में आज कोर्ट में आरोप तय होने थे। कोर्ट ने इस मामले में से पहले IRCTC घोटाले में आरोप तय किए गए थे। उस दौरान लालू और उनके परिवार पर लगे आरोपों को गलत बताया था।
सीबीआई ने दर्ज किया था मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बिहार के पूर्व सीएम और रेल मंत्री लालू यादव समेत उनके परिवार के खिलाफ CBI की तरफ से लैंड फॉर जॉब से जुड़ा मामला दर्ज किया था। इस मामले में आरोप था कि, रेल मंत्रालय में नौकरी देने के बदले जमीन ली गई थी। इस मामले में अगर लालू परिवार पर आरोप तय होते हैं तो यह एक बड़ा झटका होगा। पूरा मामला साल 2004-2009 के बीच का बताया जा रहा है। CBI की तरफ से इस मामले में IPC की धारा 120, 420, 468, 467, 471 और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 की धारा 11,12,13,,8,9 के तहत चार्जशीट दाखिल की थी।
लालू परिवार पर क्या हैआरोप?
लैंड फॉर जॉब मामले में CBI का आरोप है कि, उस समय ग्रुप D की नौकरियों के बदले अभ्यर्थियों से जमीन को कम कीमतों में लालू यादव परिवार के नाम पर करवा दिया गया था। CBI की तरफ से मई 2022 मे लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, लालू की बेटी मीसा भारती समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। जांच एजेंसी ने दावा किया कि पटना में कई जमीनें लालू फैमिली के सदस्यों और उनके करीबियों के नाम पर ट्रांसफर की गई थी।
इन्हें भी पढ़ें:-
- New Aadhaar App: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, इन 5 नए फीचर्स ने मचा दी धूम! एक क्लिक में जानिए कौन देख रहा है आपका डेटा…
- Ladli Behna Yojana Installment: अब से हर महीने बहनों को 1500 सौ रुपये.. राज्य सरकार ने बढ़ाई इस योजना की राशि, जानें कब आएगा खातों में पैसा..
- Bilaspur News: OMG..! बिलासपुर में कपल बना पार्टनर्स इन क्राइम, लोगों को दिखाया दुबई यात्रा का सपना, सबने कर ली पैकिंग, पता चला कि….

Facebook



