अदालत ने सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत एक जुलाई तक बढ़ाई

अदालत ने सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत एक जुलाई तक बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 05:30 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 05:30 PM IST

चेन्नई, 25 जून (भाषा) यहां की एक सत्र अदालत ने धन शोधन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत मंगलवार को एक जुलाई तक बढ़ा दी।

अभियोजन पक्ष ने सेंथिल बालाजी को यहां केंद्रीय पुझाल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधान सत्र न्यायाधीश एस. अल्ली की अदालत के समक्ष पेश किया।

मंगलवार को जब मामला सुनवाई के लिए आया तो ईडी ने सेंथिल बालाजी द्वारा दायर तीन याचिकाओं पर अपने जवाबी हलफनामे दाखिल किए। न्यायाधीश ने इन याचिकाओं पर आगे की सुनवाई के लिए एक जुलाई की तारीख तय की।

एक याचिका में सेंथिल बालाजी ने वर्तमान कार्यवाही को स्थगित करने का अनुरोध किया। दो अन्य याचिकाओं में उन्होंने ‘‘विश्वसनीय दस्तावेज संख्या 16 और 17’’ में गायब दस्तावेज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जो उनके खाते से संबंधित चालान की प्रतियां थीं, जिन्हें ईडी ने अपनी जांच के दौरान एकत्र किया था।

बालाजी को 14 जून, 2023 को ईडी ने नौकरी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। यह मामला उनके तत्कालीन अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री रहने के दौरान का है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश