अदालत ने दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामले में चार आरोपियों को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
अदालत ने दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामले में चार आरोपियों को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
दुर्गापुर (प. बंगाल), 22 अक्टूबर (भाषा) दुर्गापुर की एक अदालत ने एक मेडिकल छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को बुधवार को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ओडिशा की इस छात्रा के साथ 10 अक्टूबर को यहां निजी मेडिकल कॉलेज के परिसर के बाहर कुछ लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था। वह अपने एक मित्र के साथ रात में भोजन करने के लिए बाहर गई थी।
उप-संभागीय अदालत ने चारों आरोपियों को अगले सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उनमें महिला का पुरुष मित्र भी शामिल है, जो उसी कॉलेज का छात्र है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया।
अभियोजन पक्ष ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए कहा कि जांचकर्ता कथित घटना से संबंधित फोरेंसिक और डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने में जुटे हैं।
मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश किये जाने के बाद दो अन्य आरोपियों को पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
कथित सामूहिक बलात्कार मामले के सभी छह आरोपी गिरफ्तारी के बाद से पुलिस हिरासत में थे।
पीड़िता की आपबीती का पता चलने पर उसके पिता ओडिशा से दुर्गापुर पहुंचे थे और उन्होंने न्यू टाउनशिप थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
भाषा राजकुमार मनीषा
मनीषा

Facebook



