अदालत ने सबरीमला श्रद्धालुओं के वास्ते ‘स्पॉट बुकिंग काउंटर’ पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

अदालत ने सबरीमला श्रद्धालुओं के वास्ते ‘स्पॉट बुकिंग काउंटर’ पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

  •  
  • Publish Date - November 19, 2021 / 10:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

कोच्चि, 19 नवंबर (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु और कर्नाटक में सबरीमला श्रद्धालुओं के वास्ते ‘स्पॉट बुकिंग कांउटर’ खोलने के संबंध में शुक्रवार को केरल सरकार एवं त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) से जवाब मांगा।

न्यायमूर्ति अनिल के नरेंद्रन की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि मालाबार क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए ‘स्पॉट बुकिंग’ केंद्र नहीं है।

अदालत ने मालाबार देवस्वओम बोर्ड से मालाबार क्षेत्र में ‘स्पॉट बुकिंग’ केंद्र का इंतजाम करने के बारे में भी जवाब मांगा।

अदालत सबरीमला से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सुनवाई कर रही है जिनमें और ‘स्पॉट बुकिंग काउंटर’ की जरूरत, डिजिटल कतार प्रणाली का उपयोग करने वाले श्रद्धालुओं के ब्योरे आदि शामिल हैं।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश