अदालत ने भगवान अयप्पा मंदिर सोना चोरी मामले में वैज्ञानिक रिपोर्ट एसआईटी को सौंपी
अदालत ने भगवान अयप्पा मंदिर सोना चोरी मामले में वैज्ञानिक रिपोर्ट एसआईटी को सौंपी
कोल्लम (केरल), 17 जनवरी (भाषा) केरल उच्च न्यायालय के आदेश पर भगवान अयप्पा मंदिर की विभिन्न मूर्तियों और श्रीकोविल (गर्भगृह) के द्वार के चौखट पर लगी तांबे की परतों पर मढ़े सोने की परत के वैज्ञानिक विश्लेषण से संबंधित रिपोर्ट शनिवार को यहां सतर्कता अदालत द्वारा विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंप दी गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) द्वारा तैयार यह रिपोर्ट अदालत में सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की गई थी, जिसे शुक्रवार को शबरिमला सोना चोरी मामलों की जांच कर रही एसआईटी को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि एसआईटी सोमवार को केरल उच्च न्यायलय को इस रिपोर्ट के विषय में अवगत कराएगी, जिसके बाद इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उच्च न्यायालय ने एसआईटी के उस अनुरोध को मंजूरी दी थी, जिसमें वर्ष 2019 में मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी द्वारा मरम्मत के लिए ले जाने से पहले और बाद में तांबे की प्लेट पर मढ़ी सोने की परत की तुलना के लिए वैज्ञानिक विश्लेषण कराने की अनुमति मांगी गई थी।
एसआईटी भगवान अयप्पा मंदिर में द्वारपालक की मूर्तियों और श्रीकोविल के द्वार चौखट से सोने की कथित चोरी के मामलों की जांच कर रही है।
अब तक इन दोनों मामलों में मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के दो पूर्व अध्यक्षों समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप

Facebook


