शशि थरुर हाजिर हो, हिंदू पाकिस्तान वाले बयान पर कोलकाता की अदालत ने भेजा समन

शशि थरुर हाजिर हो, हिंदू पाकिस्तान वाले बयान पर कोलकाता की अदालत ने भेजा समन

शशि थरुर हाजिर हो, हिंदू पाकिस्तान वाले बयान पर कोलकाता की अदालत ने भेजा समन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 14, 2018 6:48 am IST

नई दिल्‍ली कांग्रेस नेता शशि थरुर की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है। उन्हें पहले ही पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में अदालत के चक्कर काटने पड़ रहे हैं और अब उन्हें उनके बयान के कारण कोलकाता की एक अदालत समन जारी कर 14 अगस्त को हाजिर होने का आदेश दिया है।

यह समन उन्हें उनके हाल ही में दिए गए ‘हिंदू-पाकिस्तान’ वाले बयान के कारण भेजा गया है। अधिवक्ता सुमीत चौधरी ने थरुर के इस बयान के बाद उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और संविधान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : देशभर में रथयात्रा की धूम, IBC24 पर देखिए रायपुर समेत दूसरे शहरों में जगन्नाथ की यात्रा

बता दें कि थरुर ने कहा था कि ‘अगर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा जीती, तो हिंदुस्तान का संविधान खतरे में पड़ जाएगा भारत हिंदू पाकिस्तानबन जाएगा और भाजपा की जीत से लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में जाएंगे

उनके इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘हिन्दू पाकिस्तानशब्द का प्रयोग करके कांग्रेस पार्टी ने हिन्दुस्तान के लोकतंत्र तथा देश के हिन्दुओं पर प्रहार किया है और राहुल गांधी को थरूर के बयान पर माफी मांगनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इससे ज्यादा आपत्तिजनक विषय भारत के लिए और कोई नहीं हो सकता

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में