कोविड-19 : पंजाब में संक्रमण के 27 नए मामले आए |

कोविड-19 : पंजाब में संक्रमण के 27 नए मामले आए

कोविड-19 : पंजाब में संक्रमण के 27 नए मामले आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : October 17, 2021/10:06 pm IST

चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (भाषा) पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,035 हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

राज्य में फाजिल्का जिले में संक्रमण से एक मरीज की मृत्यु की भी सूचना है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 16,544 हो गई है।

कुल मृतक संख्या में उन दो मरीजों की मृत्यु भी शामिल है जिनकी पहले रिपोर्ट नहीं की गई थी। 27 नए मामलों में मोहाली में सात और लुधियाना एवं पटियाला में चार-चार मामले आए। राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 227 है।

बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 17 और लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे रोग से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,264 हो गई है। चंडीगढ़ में रविवार को तीन नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,302 हो गई है।

चंडीगढ़ में मृतक संख्या 820 है और शहर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 25 है जबकि 64,457 लोग अब तक संक्रमण को मात दे चुके हैं।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)