कोविड-19: केरल में 4,169, आंध्र प्रदेश में 193 और कर्नाटक में 373 नए मामले सामने आए

कोविड-19: केरल में 4,169, आंध्र प्रदेश में 193 और कर्नाटक में 373 नए मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - December 9, 2021 / 08:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

तिरुवनंतपुरम/कोहिमा/अमरावती, नौ दिसंबर (भाषा) केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,169 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 51,71,232 हो गई। इसके अलावा 225 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 42,239 हो गई है।

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार से अब तक 4,357 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 50,99,620 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 40,546 है।

वहीं, नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के इस राज्य में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या अब भी 32,143 है।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की कुल संख्या 699 है। बीते 24 घंटे में छह और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 30,268 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 110 है।

राज्य की टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर रितु थुर ने कहा कि बुधवार तक 7,48,416 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की कुल 13,07,449 खुराक दी जा चुकी हैं।

आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,74,410 हो गई। इसके अलावा 24 घंटे में तीन और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 14,460 हो गई है।

ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 164 है। अब तक कुल 20,57,913 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 29,99,471 हो गई। इसके अलावा चार और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 38,253 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में अब तक 29,53,857 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,332 है।

जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 192 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,38,390 हो गई। बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 4,489 है।

अधिकारियों ने बताया कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,696 है। अब तक 3,32,205 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,27,805 हो गई। इसके अलावा दो रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,842 तक पहुंच गई।

अधिकारियों ने बताया कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 672 है। अब तक 2,23,274 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

भाषा जोहेब उमा

उमा