कोविड-19 : तेलंगाना में 78 नये मामले, दिल्ली में 135 नये मरीज |

कोविड-19 : तेलंगाना में 78 नये मामले, दिल्ली में 135 नये मरीज

कोविड-19 : तेलंगाना में 78 नये मामले, दिल्ली में 135 नये मरीज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : October 15, 2022/10:48 pm IST

हैदराबाद/नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,39,028 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 4,111 पर ही स्थिर रही।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 83 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 8,34,348 हो गई है।

कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40,66,705 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 40,250 पर ही स्थिर रही।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 179 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 40,23,479 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,934 बनी हुई है।

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 135 नए मामले सामने आए। जबकि संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 6,353 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि सोमवार को नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,04,787 हो गई। वहीं, किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 26,506 पर ही स्थिर रही।

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 465 है। दिल्ली में 297 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्धारित 8,819 बिस्तरों में से 44 पर मरीज हैं।

भाषा रवि कांत संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)