COVID-19 Cases in India: कोरोना वायरस की बढ़ी रफ्तार.. 2700 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, 22 लोगों की मौत
COVID-19 Cases in India: कोरोना वायरस की बढ़ी रफ्तार.. 2700 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, 22 लोगों की मौत
COVID-19 Cases In India /Image Credit: IBC24 File
- 31 मई को कोरोना वायरस के कुल 2710 एक्टिव केस
- पिछले 24 घंटों में 511 मामले सामने आए
- अब तक कुल 22 लोगों की मौत
COVID-19 Cases in India: नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना हाहाकार मचाने लगा है। भारत में आज यानि 31 मई को कोरोना वायरस के कुल 2710 एक्टिव केस (Corona cases in India) है। पिछले 24 घंटों में 511 मामले सामने आए हैं। 255 लोग ठीक हुए हैं, वहीं 7 लोगों की मौत हुई है। जनवरी 2025 से अब तक 1170 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में एक्टिव मामले 727 हो गए हैं। सीएम पिनराई विजयन ने बताया कि, राज्य में ओमिक्रॉन JN वैरिएंट LF7 के मामले आ रहे हैं।
21-28 दिन तक रहेगी चौथी लहर – एक्सपर्ट
एक्सपर्ट का कहना है कि, कोरोना के नए वैरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन बेअसर साबित हो रहा है। ऐसे में अगर चौथी लहर आई तो 21-28 दिन तक रहेगी। भारत के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच देश में चार नए वैरिएंट मिले हैं, जिसमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 वैरिएंट शामिल हैं। वहीं, बाकी जगहों से नमूने लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके। बिहार के पटना में पिछले 24 घंटों में एक जूनियर डॉक्टर समेत 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
COVID-19 Cases in India: कोरोना मरीजों में मिल रहे ये लक्षण
कोरोना के इन वेरिएंट्स से संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जैसे सर्दी, खांसी, हल्का बुखार और बदन दर्द आदि। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी इन्हें चिंताजनक नहीं माना है। हालांकि, निगरानी में रखे गए वैरिएंट के रूप में कैटेगराइज किया है। चीन सहित एशिया के दूसरे देशों में कोविड के बढ़ते मामलों में यही वैरिएंट दिख रहा है।

Facebook



