Operation Shield: पाक सीमा से सटे इन राज्यों में मॉकड्रिल आज, फिर होगा ब्लैकआउट और बजेंगे सायरन, लोगों से की गई ये अपील

Operation Shield: पाक सीमा से सटे इन राज्यों में मॉकड्रिल आज, फिर होगा ब्लैकआउट और बजेंगे सायरन, लोगों से की गई ये अपील

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 07:27 AM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 07:27 AM IST

Operation Shield/Image Credit: Pexels

HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन शील्ड के तहत पाकिस्तानी सीमा से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल आज
  • मॉक ड्रिल के दौरान देर शाम ब्लैकआउट भी किया जाएगा
  • जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल

Operation Shield: जम्मू- कश्मीर। ऑपरेशन शील्ड के तहत आज 31 मई शनिवार को पाकिस्तानी सीमा से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट होगा। रात को 8 बजते ही बिजली बंद की जाएगी और सायरन बजेगा। साथ ही आपात हालात से निपटने का अभ्यास होगा। बता दें कि, यह ब्लैक आउट 15 मिनट का होगा। इसे लेकर पाक सीमा से सटे राज्यों में स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां की हैं।

Read More: PM Modi Bhopal Visit: पीएम मोदी का भोपाल दौरा आज, महासम्मेलन को करेंगे संबोधित, यहां देखें मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम 

बता दें कि, इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल है। जिन सीमावर्ती क्षेत्रो में मॉकड्रिल होगी उसमें बताया जाएगा कि गोलाबारी होने की स्थिति में लोगों को कैसे सुरक्षित स्थान व अस्पताल पहुंचाना है। जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल समेत सभी आपात सेवाएं पूरी तरह से सुचारू रहेंगी। बता दें कि इससे पहले 29 मई को माक ड्रिल होनी थी, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया था।

Read More: Raisen Road Accident News: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस 

रक्षा अधिकारी ने कहा कि, गृह मंत्रालय के एक हालिया पत्र के अनुसार, पश्चिमी सीमा पर स्थित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में 31 मई को ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत यह अभ्यास किया जाएगा। ब्लैकआउट के दौरान लोगों से बिजली के उपकरण बंद रखने। मोमबत्ती, टॉर्च, पावर बैंक तैयार रखने। खिड़की-दरवाजे बंद करने और खुले में न निकलें। इसके अलावा अफवाहों पर ध्यान न देने के साथ केवल सरकारी और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

ऑपरेशन शील्ड क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

ऑपरेशन शील्ड एक सुरक्षा अभ्यास है जो सीमावर्ती राज्यों में आपातकालीन परिस्थितियों (जैसे युद्ध या हमला) से निपटने की तैयारी के लिए किया जा रहा है।

ऑपरेशन शील्ड के तहत किन राज्यों में यह मॉक ड्रिल की जा रही है?

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल है।

क्या आम नागरिकों को कोई विशेष तैयारी करनी चाहिए?

ब्लैक आउट के दौरान बिजली के उपकरण बंद रखें। मोमबत्ती, टॉर्च, पावर बैंक तैयार रखें। खिड़की-दरवाजे बंद करें और खुले में न निकलें। अफवाहों पर ध्यान न दें, केवल सरकारी और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।