Operation Shield/Image Credit: Pexels
Operation Shield: जम्मू- कश्मीर। ऑपरेशन शील्ड के तहत आज 31 मई शनिवार को पाकिस्तानी सीमा से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट होगा। रात को 8 बजते ही बिजली बंद की जाएगी और सायरन बजेगा। साथ ही आपात हालात से निपटने का अभ्यास होगा। बता दें कि, यह ब्लैक आउट 15 मिनट का होगा। इसे लेकर पाक सीमा से सटे राज्यों में स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां की हैं।
बता दें कि, इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल है। जिन सीमावर्ती क्षेत्रो में मॉकड्रिल होगी उसमें बताया जाएगा कि गोलाबारी होने की स्थिति में लोगों को कैसे सुरक्षित स्थान व अस्पताल पहुंचाना है। जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल समेत सभी आपात सेवाएं पूरी तरह से सुचारू रहेंगी। बता दें कि इससे पहले 29 मई को माक ड्रिल होनी थी, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया था।
रक्षा अधिकारी ने कहा कि, गृह मंत्रालय के एक हालिया पत्र के अनुसार, पश्चिमी सीमा पर स्थित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में 31 मई को ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत यह अभ्यास किया जाएगा। ब्लैकआउट के दौरान लोगों से बिजली के उपकरण बंद रखने। मोमबत्ती, टॉर्च, पावर बैंक तैयार रखने। खिड़की-दरवाजे बंद करने और खुले में न निकलें। इसके अलावा अफवाहों पर ध्यान न देने के साथ केवल सरकारी और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।