Covid-19 In Chhattisgarh / Image Credit: IBC24 File
कोलकाता: Covid 19 Cases Today पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44 नये मामले सामने आये हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 331 है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान नौ मरीज संक्रमण मुक्त हुए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले सात दिन में पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस की जांच में 319 लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।
Covid 19 Cases Today बात करें पूरे देश की तो स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर में एक्टिव केसों की संख्या 4 हजार के पास पहुंच चुकी है। वहीं सबसे हैरानी की बात ये है कि, बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 जून 2025 को कोरोना को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं। जिसमें 4 हजार नए केस सामने आए हैं। वहीं इनमें से एक दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल से है। इस तरह से देश में अब तक कोरोना वायरस से 32 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे हैरान कर देने वाला मामला दिल्ली से सामने आया है जहां कोरोना से एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। बताया गया कि, युवती को टीबी, लंग डिजीज और रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन जैसी गंभीर बीमारियां थी। जिसके बाद उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं कल तक 24 घंटे में 685 नए जिससे की यह संख्या बढ़कर 3,395 हो चुकी थी। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। लोगों से भी यह अपील की जा रही है की सर्दी जुकाम होने पर नजर अंदाज ना करें तुरंत अस्पताल जाकर चेकअप कराएं।