कोविड-19: दिल्ली में घर में पृथकवास में रह रहे मरीजों की संख्या में गिरावट

कोविड-19: दिल्ली में घर में पृथकवास में रह रहे मरीजों की संख्या में गिरावट

  •  
  • Publish Date - September 23, 2020 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में घर में पृथक-वास में रह रहे कोविड​​-19 रोगियों की संख्या में पिछले दिनों की तुलना में मंगलवार को लगभग 750 की गिरावट दर्ज की गई। पिछले एक महीने में इन मामलों में यह सर्वाधिक गिरावट है।

हालांकि, मंगलवार को भी निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि जारी रही और यह संख्या बढ़कर 1,937 हो गई।

सोमवार को, घर में पृथक-वास में रहने के मामले बढ़ कर 19,213 हो गया था जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1,889 थी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या घटकर 18,464 हो गई।

अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से ही घरेलू पृथकवास और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई है। केवल 19 सितंबर को घर में पृथकवास में रह रहे लोगों की संख्या में मामूली गिरावट देखी गई थी।

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि शहर में महामारी के प्रबंधन में घर में पृथक-वास बहुत प्रभावी रहा है।

भाषा

शुभांशि शाहिद

शाहिद