आम लोगों के साथ लगवाऊंगी कोविड-19 का टीका : तेलंगाना की राज्यपाल

आम लोगों के साथ लगवाऊंगी कोविड-19 का टीका : तेलंगाना की राज्यपाल

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

कोयंबटूबर, 31 जनवरी (भाषा) तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदराजन ने रविवार ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में आम लोगों के साथ वह टीका लगवाएंगी।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जानलेवा कोराना वायरस से सुरक्षा प्रदान करने वाले टीके को विकसित करने के लिए देश के वैज्ञानिकों की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत सराहनीय है कि भारत से कई अन्य विकासशील देशों को टीके का निर्यात किया जा रहा है।

टीका लेने के विषय में तमिलनाडु की पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर होने के नाते वह टीका लगवा लेतीं लेकिन राज्यपाल होने के नाते वह लोगों के साथ टीका लगवाना चाहेंगी।

केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड-19 के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर अपनी सेवा दे रहे कर्मियों को टीका लगाया जाएगा, उसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों तथा अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।

भाषा राजकुमार नीरज

नीरज