मानसून सत्र में कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा, 323 सांसदों का पूर्ण टीकाकरण हुआ: ओम बिरला

मानसून सत्र में कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा, 323 सांसदों का पूर्ण टीकाकरण हुआ: ओम बिरला

मानसून सत्र में कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा, 323 सांसदों का पूर्ण टीकाकरण हुआ: ओम बिरला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: July 12, 2021 9:00 am IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि 19 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों का कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें सत्र के दौरान संसद परिसर में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाने को कहा जाएगा।

संसद भवन परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि 323 सांसदों का कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है जबकि 23 सांसद कुछ चिकित्सीय कारणों के चलते टीके की पहली खुराक भी नहीं ले पाए हैं।

 ⁠

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों सदनों की बैठक 11 बजे एक ही समय पर शुरू होगी।

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह 13 अगस्त तक चलेगा।

आमतौर पर जुलाई में शुरू होने वाला मानसून सत्र वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले वर्ष सितंबर में आरंभ हुआ था।

भाषा

मानसी शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में