नोएडा में मुठभेड़ के बाद गौ-हत्या के आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में मुठभेड़ के बाद गौ-हत्या के आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में मुठभेड़ के बाद गौ-हत्या के आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: November 8, 2020 11:36 am IST

नोएडा, आठ नवंबर (भाषा) थाना सूरजपुर पुलिस ने रविवार दोपहर एक मुठभेड़ के बाद गौ-हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से किए गए हमले में एक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गया।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात थाना सूरजपुर क्षेत्र में 130 फुटा रोड पर अज्ञात बदमाशों ने गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज इस मामले में जीशान तथा वसीम निवासी मसूरी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस गौ- हत्या में प्रयोग हुए औजार को बरामद करने के लिए 130 फुटा रोड पर गई जहां इन लोगों ने एक उपनिरीक्षक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया तथा वहां से भागने लगे। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई जो आरोपियों के पैर में लगी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से गोकशी में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है। इन लोगों ने स्वीकार किया है कि वे काफी दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रात के समय गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

भाषा सं नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में