कन्नूर, सात दिसंबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता ई. पी. जयराजन ने रविवार को कहा कि उन्हें बहुत पहले ही यह एहसास हो गया था कि विमानन कंपनी इंडिगो ‘‘सही दिशा में नहीं जा रही है’’। वह विमानन कंपनी के उड़ानों में उत्पन्न मौजूदा व्यवधानों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
जयराजन की जुलाई 2022 में विमान के भीतर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद इंडिगो ने उन पर तीन सप्ताह के लिये विमान में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। जयराजन उस समय मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ यात्रा कर रहे थे।
घटना के बाद जयराजन ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह अब इंडिगो की उड़ानों में यात्रा नहीं करेंगे।
उन्होंने यहां एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘बहुत पहले, मुझे एहसास हुआ कि कंपनी ने मेरे खिलाफ जो रुख अपनाया, उसकी वजह से वह सही दिशा में नहीं जा रही थी। दिल्ली में कुछ कांग्रेसी नेताओं ने इंडिगो के साथ साठगांठ की और मुझ पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया।’’
केंद्र पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए जयराजन ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार इंडिगो की वजह से हो रही परेशानी के लिए जवाबदेह है।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप