माकपा सांसद रहीम ने शाह से कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने का अनुरोध किया

माकपा सांसद रहीम ने शाह से कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने का अनुरोध किया

  •  
  • Publish Date - April 26, 2025 / 05:57 PM IST,
    Updated On - April 26, 2025 / 05:57 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 26 अप्रैल (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्यसभा सदस्य ए ए रहीम ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर देश के विभिन्न राज्यों में कथित तौर पर धमकियों का सामना कर रहे कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

रहीम ने अपने पत्र में दावा किया कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों में कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों को प्रताड़ित करने और धमकियां दिए जाने की खबरें हैं।

आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक नेपाली पर्यटक समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी।

इसमें कहा गया है, ‘‘देहरादून में सांप्रदायिक समूहों की धमकियों के बाद छात्रों को छात्रावास से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई अन्य लोग डर के साये में जी रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों के खिलाफ नफरत भड़काने के लिए किया जा रहा है।’’

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘निर्दोष छात्रों और व्यापारियों के खिलाफ ये अत्याचार अस्वीकार्य हैं और हमारी राष्ट्रीय एकता को कमजोर करते हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीरी युवाओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की है और उन्हें निशाना बनाना देश को बांटने की चाह रखने वालों के एजेंडे को ही बढ़ावा देगा।

रहीम ने शाह को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाएं, दोषियों को जवाबदेह ठहराएं। मैं सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद करता हूं।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव