कांग्रेस में शामिल होने को लेकर आयशा पोट्टी पर बरसी माकपा, अवसरवादी बताया

कांग्रेस में शामिल होने को लेकर आयशा पोट्टी पर बरसी माकपा, अवसरवादी बताया

कांग्रेस में शामिल होने को लेकर आयशा पोट्टी पर बरसी माकपा, अवसरवादी बताया
Modified Date: January 15, 2026 / 02:49 pm IST
Published Date: January 15, 2026 2:49 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 15 जनवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन ने पूर्व विधायक आयशा पोट्टी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बृहस्पतिवार को उनकी तीखी आलोचना करते हुए इसे अवसरवादी कदम बताया और आरोप लगाया कि यह सत्ता की लालसा से प्रेरित है।

कोट्टारक्करा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली आयशा पोट्टी हाल में कांग्रेस में शामिल हुई हैं। वह इस सीट से माकपा के टिकट पर तीन बार चुनी गई हैं।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोविंदन ने कहा कि पोट्टी पार्टी की क्षेत्र समिति की सदस्य थीं, लेकिन संगठनात्मक गतिविधियों में शायद ही कभी हिस्सा लेती थीं।

 ⁠

उन्होंने कहा, “बाद में उन्होंने कहा कि वह अस्वस्थ हैं। अब लोगों को समझ में आ गया है कि वह बीमारी क्या थी।”

गोविंदन ने आरोप लगाया कि पोट्टी सत्ता की आकांक्षा से प्रेरित थीं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस में शामिल पोट्टी सत्ता की बीमारी से ग्रस्त थीं। यह एक अवसरवादी और विश्वासघाती रुख है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और कांग्रेस कमजोर व्यक्तियों की तलाश में हैं ताकि वे सभी को हैरान कर सकें।

उन्होंने कहा, “वे चौंकाने वाले कदम उठाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां ऐसा कुछ होने वाला नहीं है।”

पोट्टी पिछले कई वर्षों से सक्रिय राजनीति में लगभग निष्क्रिय रही थीं।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पोट्टी ने कहा था कि उन्हें माकपा में उपेक्षित महसूस हो रहा था और पार्टी के कई रुख से खुद को जोड़ पाना उनके लिए मुश्किल हो गया था, जिसके चलते उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी।

आयशा पोट्टी ने वर्ष 2006 में कोट्टारक्करा सीट से केरल विधानसभा में प्रवेश किया था, जब उन्होंने केरल कांग्रेस (बी) के नेता आर बालकृष्ण पिल्लै को हराया था। 2011 के चुनाव में उन्होंने अपनी जीत का अंतर बढ़ाया और 2016 में 40,000 से अधिक मतों के अंतर से निर्णायक जीत दर्ज की थी।

भाषा मनीषा सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में