बर्दवान में माकपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
बर्दवान में माकपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
बर्दमान, 31 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर में बुधवार को उस समय अराजक स्थिति पैदा हो गई जब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ता अपनी रैली को रोके जाने को लेकर पुलिस से भिड़ गए।
माकपा ने राज्य सरकार में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में दो रैलियां आयोजित की थीं। एक बर्दवान स्टेशन से और दूसरी नीलपुर से तथा दोनों रैलियां शहर के बीचों-बीच कर्जन गेट इलाके में मिल गईं।
जब माकपा सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय की ओर बढने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और इसके बाद झड़प हो गई।
पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने कहा कि माकपा समर्थकों द्वारा किए गए पथराव में सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि कई पुलिस वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा गया।
तृणमूल कांग्रेस के बर्धमान दक्षिण विधायक खोकन दास के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। पत्थरों और ईंटों के टुकड़े एक किलोमीटर क्षेत्र में देखे जा सकते थे।
लाठीचार्ज के बाद भी स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रहने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार छोड़ी।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य आभास रॉय चौधरी सहित माकपा के 140 समर्थकों को हिरासत में लिया है।
माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने रैली का नेतृत्व किया। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने ‘प्रोटोकॉल’ का पालन नहीं किया और बिना किसी चेतावनी के प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए।
उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई अकारण थी। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया।
तृणमूल प्रवक्ता देबू टुडू ने कहा कि माकपा एक बार फिर राज्य में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रही है और उनकी पार्टी इसका राजनीतिक रूप से सामना करेगी।
भाषा अविनाश माधव
माधव

Facebook



