माकपा की बंगाल प्रदेश समिति ने 15 सदस्यीय पार्टी सचिवालय का गठन किया
माकपा की बंगाल प्रदेश समिति ने 15 सदस्यीय पार्टी सचिवालय का गठन किया
कोलकाता, 21 अप्रैल (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति ने सोमवार को 15 सदस्यों वाले एक नये सचिवालय का गठन किया। यह जानकारी पार्टी के एक पदाधिकारी ने दी।
पदाधिकारी ने बताया कि इसके सदस्यों में दो नए नेता शामिल हैं – पार्टी की युवा नेता मीनाक्षी मुखर्जी और सैयद हुसैन। नए सचिवालय का गठन पार्टी की प्रदेश समिति की बैठक में किया गया।
माकपा के नवनिर्वाचित महासचिव एम ए बेबी ने यहां प्रदेश समिति की बैठक में भाग लिया।
भाषा अमित आशीष
आशीष

Facebook



