अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई : हिमाचल-पंजाब सीमा पर कड़ी निगरानी

अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई : हिमाचल-पंजाब सीमा पर कड़ी निगरानी

  •  
  • Publish Date - March 19, 2023 / 01:39 PM IST,
    Updated On - March 19, 2023 / 01:39 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

ऊना, 19 मार्च (भाषा) कट्टरपंथी उपदेशक एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई कार्रवाई के मद्देनजर राज्य से लगती हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि नंगल और गगरेट की हर जांच चौकी पर संदिग्ध दिखने वाले सभी वाहनों की तलाशी लेने के साथ ही वहां कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

ठाकुर के मुताबिक, ऊना पुलिस ने हिमाचल-पंजाब सीमा पर बथरी, मारवाड़ी, संतोषगढ़ और मेहतपुर में कई जगहों पर बैरिकेड लगाए हैं और भारी संख्या में अपने जवानों की तैनाती की है।

ठाकुर ने लोगों से शांत और संयमित रहने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा है कि अगर वे अपने क्षेत्र में किसी भी अवांछित तत्व को देखते हैं, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।

भाषा पारुल अमित

अमित