दिल्ली के रोहिणी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी पकड़ा गया

दिल्ली के रोहिणी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - July 14, 2021 / 06:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) लूटपाट और झपटमारी के 50 से अधिक मामलों में कथित तौर पर शामिल 27 साल के एक युवक को रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को मुठभेड़ उस समय हुई जब सुमित उर्फ बग्गा ने पुलिस कर्मियों पर गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की।

पुलिस ने कहा कि सड़कों पर पिछले दिनों बढ़ते अपराध और खासतौर पर छीनाझपटी की घटनाओं के बाद इलाके में सक्रिय अपराधियों को पकड़ने के लिए एक दल को तैनात किया गया था।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि पुलिस दल को सूचना मिली थी कि एक अपराधी देसी पिस्तौल लेकर चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने आ सकता है। जिसके बाद रोहिणी सेक्टर 20 में सेंट्रल पार्क के पास जाल बिछाया गया और आरोपी को पकड़ लिया गया।

पुलिस दल ने आरोपी से देसी पिस्तौल, चोरी की एक मोटरसाइकिल और सोने की एक जंजीर बरामद की है। सोने की चेन सोमवार को बुद्ध विहार इलाके से एक शख्स से छीनी गयी थी।

भाषा मानसी शाहिद

शाहिद