मुख्यमंत्री आवास के पुनर्निर्माण मामले की आपराधिक जांच की जरूरत: माकन

मुख्यमंत्री आवास के पुनर्निर्माण मामले की आपराधिक जांच की जरूरत: माकन

मुख्यमंत्री आवास के पुनर्निर्माण मामले की आपराधिक जांच की जरूरत: माकन
Modified Date: June 27, 2023 / 07:02 pm IST
Published Date: June 27, 2023 7:02 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पुनर्निर्माण पर ‘171 करोड़ रुपये खर्च किए जाने’ के मामले में विस्तृत आपराधिक जांच होनी चाहिए।

उन्होंने इस मामले में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से ऑडिट कराए जाने की सिफारिश किये जाने का भी स्वागत किया।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माकन ने ट्वीट किया, ‘‘एक विस्तृत आपराधिक जांच की जरूरत है। यह न्याय की मांग है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि जनता के पैसे का इस तरह से ‘शीशमहल’ बनाने पर दुरुपयोग किया गया।

भारत के नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक (सीएजी) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ‘‘पुनर्निर्माण’’ में कथित ‘‘अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघनों’’ का विशेष ऑडिट करेंगे। राज निवास के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने दावा किया कि गृह मंत्रालय ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना के 24 मई को प्राप्त एक पत्र पर गौर करने के बाद विशेष कैग ऑडिट की सिफारिश की थी। पत्र में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के ‘‘पुनर्निर्माण’’ में ‘‘घोर और प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितताओं’’ का उल्लेख किया गया था।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में