पंजाब के कपूरथला में बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

पंजाब के कपूरथला में बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

पंजाब के कपूरथला में बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

dhar news/ image source: IBC24

Modified Date: November 19, 2025 / 10:11 am IST
Published Date: November 19, 2025 10:11 am IST

चंडीगढ़, 19 नवंबर (भाषा) पंजाब के कपूरथला जिले में जबरन वसूली करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके पास से चार पिस्तौल बरामद की हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी के आसपास सक्रिय जग्गा फुकीवाल जबरन वसूली गिरोह का सदस्य अमनदीप स्थानीय गिरोहों को गोलीबारी और जबरन वसूली की गतिविधियों के लिए हथियार मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाता था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमनदीप के पास से चार पिस्तौल बरामद की गईं।

 ⁠

प्रदेश पुलिस प्रमुख ने कहा कि कपूरथला के रहने वाले अमनदीप ने कथित तौर पर अपने सहयोगी लवप्रीत को दो पिस्तौल मुहैया कराई थीं। लवप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

लवप्रीत के कब्जे से पुलिस ने .32 बोर की एक देसी पिस्तौल, .315 बोर की एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि उससे पूछताछ में तीन और देसी पिस्तौल बरामद हुईं। कपूरथला के सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच जारी है ताकि उनके संपर्कों का पता लगाया जा सके और पूरे अवैध हथियार नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

भाषा रंजन वैभव

वैभव


लेखक के बारे में