श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का जवान घायल

श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का जवान घायल

श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का जवान घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: August 13, 2022 8:05 pm IST

श्रीनगर, 13 अगस्त (भाषा) श्रीनगर के ईदगाह इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के कर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादियों ने अली जान रोड, ईदगाह पर सुरक्षा बलों की ओर एक ग्रेनेड फेंका।’’ पुलिस ने कहा कि विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान को मामूली चोट आई है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के शिविर पर दो आतंकवादियों द्वारा तड़के किए गए हमले में चार जवानों के मारे जाने के दो दिन बाद ग्रेनेड हमला हुआ।

 ⁠

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में