'लाडकी बहिन' योजना में राशि की ‘कटौती’ भाजपा का ‘जुमला मॉडल’ है: कांग्रेस |

‘लाडकी बहिन’ योजना में राशि की ‘कटौती’ भाजपा का ‘जुमला मॉडल’ है: कांग्रेस

'लाडकी बहिन' योजना में राशि की ‘कटौती’ भाजपा का ‘जुमला मॉडल’ है: कांग्रेस

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 04:41 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 4:41 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने महाराष्ट्र में ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत राशि घटाए जाने के दावे वाली खबर को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यही भाजपा का ‘जुमला मॉडल’ है।

पार्टी महासखचिव जयराम रमेश ने जिस खबर का हवाला देकर भाजपा पर निशाना साधा, उसमें कहा गया है कि इस योजना के तहत आठ लाख महिलाओं की सहायता राशि 1500 रुपये से घटाकर सिर्फ 500 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।

उधर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने की सरकार की ‘लाडकी बहिन’ योजना जारी रहेगी और इसे खत्म करने का कोई सवाल ही नहीं है।

महाराष्ट्र सरकार की ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जाते हैं।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यही है भाजपा का जुमला मॉडल! चुनाव के समय (उसे) ‘लाडली बहना’ की याद आती है, लेकिन चुनाव बीतते ही उसी बहना से मुंह मोड़ लिया जाता है। मोदी सरकार की नीतियों ने आम आदमी की आमदनी पहले ही कम कर दी है, ऊपर से महंगाई की मार ने गृहणियों और आम महिलाओं के लिए घर चलाना और मुश्किल कर दिया है।’’

उन्होंने दावा किया कि सरकार का संदेश साफ है कि एक हाथ से पूंजीपति मित्रों पर पैसे लुटाओ और दूसरे हाथ से जनता की जेब काटो।

रमेश ने कहा, ‘‘नतीजा यह है कि आज देश में लाखों परिवार कर्ज के बोझ तले दबे हैं, उनपर उधारी बढ़ती जा रही है, आम महिलाएं घर चलाने और बच्चों की परवरिश के लिए अपना सोना गिरवी रखकर ऋण लेने के लिए मजबूर हैं।’’

भाषा हक हक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)