इस राज्य के नए राज्यपाल का ऐलान, इन दिन करेंगे पद ग्रहण
इस राज्य के नए राज्यपाल का ऐलान, इन दिन करेंगे पद ग्रहण! CV Anand Bose appointed Governor of West Bengal
CV Anand Bose appointed Governor
नयी दिल्ली: CV Anand Bose appointed Governor सी. वी. आनंद बोस को बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी।
CV Anand Bose appointed Governor इसमें कहा गया है कि भारत की राष्ट्रपति ने डॉ सी. वी. आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नियमित राज्यपाल नियुक्त किया है। मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन जुलाई से पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।

Facebook



