‘मैं हूं कांग्रेस की फूल टाइम बॉस’ CWC की बैठक के दौरान G-23 नेताओं को सोनिया गांधी की दो टूक
'मैं हूं कांग्रेस की फूल टाइम बॉस'! 'Yes I am Full Time Boss of Congress Party' Says Sonia Gandhi ON CWC Meeting
CWC Meeting Live Updates
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर नेताओं के बीच खींचतान जारी है। हालांकि फिलहाल पार्टी का नेतृत्व सोनिया गांधी कर रहीं हैं। लेकिन पार्टी का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्ति किए जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं एक धड़ा लंबे समय से मांग कर रहा है। इसी बीच आज सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति (CWC Meeting) की बैठक हुई। इस दौरान सोनिया गांधी ने जी-23 के नेताओं को दो टूक में जवाब दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान संबोधन में कहा कि ‘यदि आप मुझे ऐसा कहने की अनुमति देते हैं तो मैं कहती हूं कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं, मेरे लिए मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं है।’
इसके बाद सोनिया ने कहा कि हमने कभी भी लोक महत्व के मुद्दों पर टिप्पणी करने से इनकार नहीं किया। पार्टी में संगठन चुनाव पर सोनिया ने कहा कि संगठन चुनाव का पूरा खाका आपके सामने आ रहा है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस के फैसले कौन लेता है ये उन्हें समझ में नहीं आ रहा है।
Read More: महासमुंद में ट्रक ने आरक्षक को रौंदा, मौके पर मौत
"I am, if you will allow me to say so, a full-time and hands on Congress President….," Sonia Gandhi during her opening remarks at Congress Working Committee meeting pic.twitter.com/SXbtI7prxe
— ANI (@ANI) October 16, 2021

Facebook



