नोएडा (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) नोएडा के सेक्टर-41 में फेसबुक के जरिए खाना मंगाने पर एक शख्स से करीब एक लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है।
सेक्टर-39 के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-41 में रहने वाले ज्ञानेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने फेसबुक के माध्यम से एक रेस्त्रां से खाना मंगवाया था। इस बीच भुगतान के समय अज्ञात साइबर ठग ने उनके बैंक खाते को हैक कर लिया तथा खाते से 99,520 रुपए निकाल लिए।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा गोला
गोला