Raipur Blue Water News: हकीकत बना ‘Mandala Murders’ का खौफ! पानी में तैरती मिली सर कटी लाश, कातिल ने छोड़ा खौफनाक सिग्नेचर

Raipur Blue Water News: रायपुर के नवा रायपुर स्थित ब्लू वाटर लेक में एक युवक का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस और SDRF ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि हत्या की आशंका के बीच जांच जारी है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 03:14 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 04:26 PM IST

Raipur Blue Water News/ Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ब्लू वाटर लेक में सिर कटा शव मिला।
  • पुलिस और SDRF ने शव निकाला।
  • हत्या की आशंका, जांच जारी।

Raipur Blue Water News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नवा रायपुर स्थित ‘ब्लू वाटर लेक‘ के पानी में एक युवक की सिर कटी लाश तैरती मिली है। पानी में शव देखते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और SDRF की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Raipur Blue Water News: धड़ से अलग था सर

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। यहाँ स्थित ‘ब्लू वाटर’ में आज निर्वस्त्र हालत में युवक का धड़ मिला है, जिसका सिर गायब था। शव के लाश दोनों हाथ भी कटे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और SDRF की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक का सिर न तो पानी में मिला है और न ही आसपास के इलाके से कोई सुराग हाथ लगा है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच के अनुसार, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस पूरे मामले में हत्या की आशंका जता रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-

यह मामला कहां का है?

यह घटना रायपुर के माना थाना क्षेत्र स्थित नवा रायपुर के ‘ब्लू वाटर लेक’ की है।

शव किस हालत में मिला?

झील के पानी में एक युवक का निर्वस्त्र धड़ मिला, जिसका सिर अलग था और अब तक बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस को क्या आशंका है?

प्राथमिक जांच में पुलिस हत्या की आशंका जता रही है और मृतक की पहचान की कोशिश जारी है।