नोएडा में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से निकाले हजारों रूपये

नोएडा में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से निकाले हजारों रूपये

नोएडा में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से निकाले हजारों रूपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: October 19, 2020 7:53 am IST

नोएडा, 19 अक्टूबर (भाषा) नोएडा के थाना सेक्टर 20 में एक व्यक्ति ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के सेक्टर 10 में स्थित एक फैक्टरी के मालिक ने साइबर ठगों द्वारा उनके खाते से 90 हजार रुपये निकालने की शिकायत दर्ज करवाई है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि सेक्टर 10 में स्थित एक फैक्टरी के मालिक मानव कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से 10-10 हजार करके नौ बार में 90 हजार रुपए निकाल लिए।

सिंह के मुताबिक शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने बैंक में संपर्क किया तो पता चला कि यह पैसा उनके एटीएम कार्ड से निकाला गया है, हालांकि एटीएम कार्ड स्वयं उनके पास है।

 ⁠

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं. मानसी

मानसी


लेखक के बारे में