Cyclonic Biparjoy storm: ‘बिपरजॉय’ ने लिया गंभीर चक्रवातीय तूफान का रूप, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Cyclonic Biparjoy storm: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभावों से निपटने के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों

Cyclonic Biparjoy storm: ‘बिपरजॉय’ ने लिया गंभीर चक्रवातीय तूफान का रूप, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Flights canceled in jamnagar due to cyclone biparjoy

Modified Date: June 12, 2023 / 06:40 am IST
Published Date: June 12, 2023 6:40 am IST

नई दिल्ली : Cyclonic Biparjoy storm: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभावों से निपटने के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और गुजरात प्रशासन की तैयारियों का रविवार को जायजा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चक्रवात ‘गंभीर चक्रवातीय तूफान’ में बदल गया है और उसके 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले से लेकर पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : 24 साल के मॉडल कि दर्दनाक मौत, फैशन शो के दौरान सिर पर गिरा लाइटिंग ट्रस, एक घायल

केंद्रीय गृह सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा

Cyclonic Biparjoy storm:  मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव ने राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की और चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभावों से निपटने के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और गुजरात प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया।

 ⁠

आपदा प्रबंधन कानून के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति देश में आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न नीतियों और योजनाओं के निर्माण के लिए जिम्मेदार है। चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभावों से निपटने में गुजरात प्रशासन की मदद करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षकों के दल और उपकरण आदि पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : रायपुर : BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का आज महासमुंद लोकसभा प्रवास, लेंगे टिफिन मीटिंग, सभा को भी करेंगे सम्बोधित

बैठक में शामिल हुए कई अधिकारी

Cyclonic Biparjoy storm:  प्रवक्ता ने बताया कि गुजरात सरकार ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभावों से निपटने के लिए हरसंभव एहतियाती कदम उठाए हैं और चक्रवात के टकराने के बाद सेवाओं की पुन:बहाली के लिए पूरी तरह तैयार है। गुजरात के मुख्य सचिव, केन्द्र सरकार के मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों, भारत मौसम विज्ञान विभाग और एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारियों आदि ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.