DA Hike Update Today: महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा अपडेट, इस आधार पर तय होगा इस बार का DA! सैलरी में हो सकती है तगड़ी बढ़ोतरी

महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा अपडेट, इस आधार पर तय होगा इस बार का DA! DA Hike Update Today: Modi Govt Increase 2 Percent

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 06:54 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 12:14 AM IST

DA Hike Update Today. Image Source- IBC24 Archive

नई दिल्लीः DA Hike Update Today: नए साल की शुरुआत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच, सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, DA में 2 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है, जिससे जनवरी 2026 से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वर्तमान में महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 60 प्रतिशत किया जा सकता है। इस बढ़ोतरी का लाभ 7वें वेतन आयोग के मौजूदा ढांचे के तहत ही मिलेगा। इससे पहले, जुलाई 2025 में सरकार ने DA को 55% से बढ़ाकर 58% किया था।

बढ़ोतरी का आधार

DA Hike Update Today: महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में इस वृद्धि का मुख्य आधार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI-IW) है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नवंबर 2025 के लिए इंडेक्स जारी किया है, जो 148.2 पर रहा। जुलाई से दिसंबर 2025 के आंकड़ों से स्पष्ट है कि खाद्य पदार्थ, परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी बुनियादी जरूरतों की लागत में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इसी कारण 7वें वेतन आयोग के कार्यकाल की औपचारिक समाप्ति (31 दिसंबर 2025) के बाद भी महंगाई के दबाव को कम करने के लिए यह एडजस्टमेंट जरूरी माना जा रहा है।

8वें वेतन आयोग का क्या है स्टेटस?

हालांकि 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल आधिकारिक रूप से समाप्त हो चुका है, लेकिन 8वें वेतन आयोग के लागू होने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। ऐसे में 2 प्रतिशत की यह संभावित DA बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के घर के बजट में राहत देने में अहम साबित हो सकती है। फिलहाल, इस बढ़ोतरी पर सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें :-