CM ने कहा, चाहे तो सिर काट दो लेकिन नहीं बढ़ेगा महंगाई भत्ता, नहीं है सरकार के पास पैसे

  •  
  • Publish Date - March 7, 2023 / 12:34 PM IST,
    Updated On - March 7, 2023 / 12:34 PM IST

DA will not increase : सरकारी कर्मचारियों के द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा हैं। इसी बीच सीएम ने कहा की वह चाहे तो उसका गला काट सकते हैं लेकिन वह महंगाई भत्ता और नहीं बढ़ाएंगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दलील दिया की सरकार के पास और पैसे नहीं हैं।

यहाँ मस्जिद को तिरपाल से ढंका, होली में रंग से बचाने पुलिस की अनोखी कवायद, वायरल हुई तस्वीरें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रदर्शन करने वाले चाहें तो उनका सिर काट लें लेकिन सरकार राज्य के कर्मचारियों को और ज्यादा महंगाई भत्ता नहीं दे पाएगी। ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि राज्य के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर डीए नहीं मिल पाएगा क्योंकि सरकार के पास भुगतान के लिए फंड नहीं है। बता दें कि भाजपा, कांग्रेस और लेफ्ट के लोग मिलकर महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे।

टीएस सिंहदेव के दर्द पर BJP की हमदर्दी, कहा ‘कांग्रेस में खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं सिंहदेव’

DA will not increase : ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में कहा, ‘वे हमेशा और ज्यादा की मांग करते रहते हैं। कितना ज्यादा मुझे देना होगा। हमारी सरकार के लिए अब और डीए देना संभव नहीं है। हमारे पास पैसा नहीं है। हमने अतिरिक्त 3 प्रतिशत डीए दिया। अब अगर आप इससे भी खुश नहीं हैं तो मेरा सिर काट लीजिए। आपको कितना ज्यादा डीए चाहिए?’ बता दें राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने 15 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया था। इसमें ऐलान किया गया था शिक्षक समेत सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को मार्च महीने से 3 प्रतिशत का अतिरिक्त डीए दिया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक