सरकार से नाराज़ दलित समाज के 120 लोगों ने स्वीकारा बौद्ध धर्म

सरकार से नाराज़ दलित समाज के 120 लोगों ने स्वीकारा बौद्ध धर्म

सरकार से नाराज़ दलित समाज के 120 लोगों ने स्वीकारा बौद्ध धर्म
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: June 4, 2018 1:45 pm IST

हरियाणा। सरकार से नाराज़  जींद दलित समाज के 120 लोगों ने आज बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया है। दलितों का कहना है कि खट्टर  सरकार हमारी रक्षा के बारे में नहीं सोच रही है। दलितों का सरकार पर यह भी आरोप है कि बार -बार समय देने के बाद भी सरकार हमारी मांगे नहीं सुनी जिसके चलते आज पूरे परिवार ने  दिल्ली के लद्दाख बौद्ध भवन में जाकर बौद्ध धर्म को अपनाया है।

 

इस बारे में दलित नेता का कहना था कि हम 113 दिन से  धरना दे रहे थे, लेकिन हरियाणा सरकार  हमारी बात नहीं सुन रही थी। पिछले मार्च में  हमारे कुछ लोग  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिले थे.  हमने उन्हें 20 मई तक हमारी मांग  लेने के लिए समय दिया था. लेकिन इसके बाद भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया. इसके बाद हमने अपना धर्म बदलने का फैसला किया है। 

 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में