Dausa Borewell Rescue Update: 56 घंटे बाद जिंदगी से जंग हार गया पांच साल का मासूम, NDRF की सारी कोशिशें हुई नाकाम, घर में पसरा मातम
Dausa Borewell Rescue Update: 56 घंटे बाद जिंदगी से जंग हार गया पांच साल का मासूम, NDRF की सारी कोशिशें हुई नाकाम, घर में पसरा मातम
Dausa Borewell Rescue Update| Photo Credit: ETV Bharat
Dausa Borewell Rescue Update: दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे पांच साल के बच्चे आर्यन की मौत हो गई है। NDRF की टीम ने आर्यन को हूक से खींचकर बोरवेल से बाहर निकाला। बता दें कि, करीब 56 घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने अस्पताल में आर्यन को मृत घोषित कर दिया।
Read more: School Timing Change in Bhopal: राजधानी में कड़ाके की ठंड के चलते बदला गया स्कूलों का समय, जानें अब कितने बजे से लगेंगी कक्षाएं
9 दिसंबर को बोरबेल में गिरा था आर्यन
यह पूरा मामला दौसा जिले के कालीखाड़ गांव का है, 9 दिसंबर को जहां 5 साल का आर्यन बोरबेल में गिरा था। बताया गया कि, सोमवार दोपहर करीब 3 बजे आर्यन अपनी मां के सामने ही बोरवेल में गिर गया था, जिसके बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था। इस दौरान सारे देसी जुगाड़ फेल साबित हुए। हादसा घर से करीब 100 फीट की दूरी पर हुआ था। सोमवार रात लगभग 2 बजे के बाद से बच्चे का कोई मूवमेंट नहीं देखा गया था। मेडिकल टीम की ओर से भी लगातार ऑक्सीजन दी जा रही थी।
Read more: #SarkarOnIBC24: संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे का दौर जारी, अडाणी और जॉर्ज सोरोस पर पक्ष-विपक्ष के बीच नूराकुश्ती
56 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और बोरवेल से जुड़ी लोकल तकनीक के एक्सपर्ट की टीम लगातार प्रयास में जुटी रही। पाइलिंग मशीन से बोरवेल के पास करीब 125 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया। लेकिन, बाद में मशीन खराब हो गई, जिससे तीन-चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन बाधित रहा। इधर बेटे के मौत की खबर सुनते ही मां की तबीयत और बिगड़ गई।

Facebook



